Haryana District Court Nuh Stenographer Recruitment 2025 for 08 Posts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana District Court Nuh Stenographer Recruitment 2025 for 08 Posts Offline Form, Age Limit

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय नूंह द्वारा स्टेनोग्राफर के 08 पदों के लिए पूर्णत अनुबंधित आधार पर 06 महीने अवधि के लिए या नियमित नियुक्ति दोनों में से जो पहले, तक आवेदन मांगे गये है. ये आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भरे जायेंगे. हरियाणा के सभी जिलो के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन 03 अक्टूबर से आरम्भ होंगे और अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 शाम 05 बजे तक रहेगी. ये आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करने है. इस भर्ती के लिए स्टेनोग्राफी / स्किल टेस्ट 03 नवम्बर 2025 को लिया जायेगा. यहां हम आपको Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 की योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएँगी.

👉💁‍♂️ ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती महिला और पुरुष दोनों करे अप्लाई 

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Overview

Recruitment Organization District & Session Judge Nuh
Post Name Stenographer Grade-III
Total Post 08
Last Date 27-10-2025
Skill Test Date 03-11-2025
Application Type Offline
Official Website nuh.dcourts.gov.in
Job Location Nuh (Haryana)
Join us on Social Media Join Here

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Form Date

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन 03 अक्टूबर से आरम्भ होंगे और अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 शाम 05 बजे तक रहेगी. ये आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करने है. इस भर्ती के लिए स्टेनोग्राफी / स्किल टेस्ट 03 नवम्बर 2025 को लिया जायेगा.

  • Start Date: 03-10-2025
  • Last Date: 27-10-2025
  • Skill Test Date: 03-11-2025

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Form Fee

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 के लिए किसी भी अभ्यर्थी को कोई शुल्क नही देना है, इस भर्ती के फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से एक सही पत्ते पर भेजने होते है, जिसे अभ्यर्थी डाक के द्वारा या स्वयं भी जमा करवा सकते है.

  • निशुल्क भर्ती

👉💁‍♂️ ये भी पढ़े: हरियाणा आंगनवाडी 2025 की सबसे बड़ी भर्ती 

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Age Limit

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है, अधिकतम आयु सीमा हरियाणा सरकार के नये नियमो के अनुसार रहेगी.

  • minimum age: 18 years
  • Maximum age as govt rules

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Extra Age Relaxation

  • SC / ST: 5 Years
  • OBC: 3 Years
  • PwBD (UR/EWS): 10 Years
  • PwBD (OBC): 13 Years
  • PwBD (SC/ST): 15 years
  • Govt. Servants: up to 5 years
  • Ex-Serviceman: period of service +3 years (up to 55 Years)

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Education Qualification

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास नियुनतम किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड, या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक या इसके बराबर की डिग्री होना जरूरी है. 10वी कक्षा में हिंदी विषय में होना जरूरी है. कंप्यूटर पर अच्छी जानकारी रखेने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.

  • Graduate in any stream
  • Hindi subject in 10th class
  • Proficiency in operation of Computer.

👉💁‍♂️ ये भी पढ़े: रेलवे RRB में निकली 12वी पास के लिए भर्ती 

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Vacancy Detail

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय नूंह द्वारा स्टेनोग्राफर के 08 पदों के लिए पूर्णत अनुबंधित आधार पर 06 महीने अवधि के लिए या नियमित नियुक्ति दोनों में से जो पहले, तक आवेदन मांगे गये है. General के 04, DSC के 01, BC-B के 01, ESM DSC के 01, ESM BC-A के 01 पद है.

Category Vacancies
General 04
DSC 01
BC-B 01
ESM DSC 01
ESM BC-A 01
Total 08

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Selection Process

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर क्रमशः 80 शव्द प्रति मिनट और 20 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी शॉर्टहैंड परीक्षा और उसका ट्रांस्क्रिप्शन उतीर्ण करना होगा. निर्धारित स्टेनोग्राफी परीक्षा 03-11-2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए सुबह 10:00 बजे रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को अपनी शॉर्टहैंड नोटबुक और पेंसिल स्वयं लानी होगी.

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Salary

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय नूंह द्वारा स्टेनोग्राफर के 08 पदों के लिए पूर्णत अनुबंधित आधार पर 06 महीने अवधि के लिए या नियमित नियुक्ति दोनों में से जो पहले, तक आवेदन मांगे गये है, इसमे सिलेक्टेड कैंडिडेट को Rs. 25500/- प्रति महिना दिए जायेंगे.

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Help Desk

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय नूंह द्वारा स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए कोई स्पेशल सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर नही है लेकिन आप फिर भी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कुछ हेल्प पा सकते हो.

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 How To Apply

यहाँ आपको बताया जायेगा की Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे. इस फॉर्म को आप किसी csc वाले से या ऑनलाइन कैफ़े वाले से भी भरवा सकते है या स्वयं घर पर भी भर सकते है. आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे है ताकि आप आसानी से इस फॉर्म को भर सके.

  • सबसे पहले Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ले.
  • निचे दिए लिंक से या ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.
  • सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  • सभी जरूरी दस्तावेज जैसे एजुकेशन, एक्स्प्रिएंस, आयु दस्तावेज, एप्लीकेशन फॉर्म सभी स्वयं सत्यापित करे.
  • आवेदन वाले लिफाफे पर आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हो उस पद का नाम (Application for the post of Stenographer Grade-III Adhoc Basic) लिखना बहुत जरूरी है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को इस पत्ते पर भेजे “The District and Sessions Judge, Nuh”.
Join Whatsapp Join Telegram

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025 Important Date

Event Name Event Link Event Date
Official Notification PDF Download Click Here 03-10-2025
Application Form PDF Download Click Here 03-10-2025
Official website of Nuh Court Click Here 03-10-2025
More Govt Job Find Click Here

 

Nuh Court Stenographer Recruitment 2025

 

Leave a Comment