Delhi Police Constable Recruitment 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Police Constable Recruitment 2025 के लिए SSC ने 7565 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है, इसकी अंतिम तिथि, आयु सीमा, योग्यता, फिजिकल टेस्ट, सिलेबस सभी जानकारी यहाँ देखें.

Delhi Police Constable Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 7565 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया है, सभी राज्यों के महिला और पुरुष योग्य अभ्यर्थी इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिस जरुर पढ़े.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक भरे जायेंगे. यहां हम आपको Delhi Police Constable Recruitment 2025 की योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएँगी.

👉💁‍♂️ ये भी पढ़े: DSSSB में निकली TGT टीचर की भर्ती, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, योग्यता देखें

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Overview

Recruitment Organization Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Delhi Police Constable
Advt No. Constable (Executive) Male and Female
Vacancies 7565 Posts
Salary/ Pay Scale Rs. 21700 to Rs. 69100/- (Level-2 Group-C)
Job Location Delhi
Mode of Apply Online
Apply Date 22-09 to 31-10-2025
Official Website ssc.gov.in
Join with us Click Here

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Important Date

SSC ने 22 November 2025 को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 7565 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया था. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितेम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक भरे जायेंगे. इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि दिसम्बर 2025 या जनवरी 2026 है. सभी सूचना समय समय पर पाने के लिए अभी हमारे सोशल अकाउंट के साथ जुड़ जाये.

Notification Released Date 22-09-2025
Apply Start Date 22-09-2025
Apply Last Date 21-10-2025 Extend to 31-10-2025
Fee Payment Last Date 22-10-2025
Form Correction Date 29 to 31-10-2025
CBT Exam Date Dec. 2025 / Jan 2026

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Application Fee

Delhi Police Constable Recruitment 2025 में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु 100 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. इसमे अभ्र्थियो को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

Category Application Fee
General/OBC/EWS Rs. 100/-
SC/ST/Women Exempted
Payment Mode Online

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Age Limit

Delhi Police Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ओर अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 01 July 2025 को आधार मानकर की जाएगी, अर्थात आवेदक का जन्म 2 July 2000 से पहले और 1 July 2007 के बाद का नही होना चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गो को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है.

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  • Age Calculate as on 01-07-2025.

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Age Relaxation

  • SC / ST: 5 Years
  • OBC: 3 Years
  • उत्क्रष्ट खेल खिलाडी: 05 Years
  • उत्क्रष्ट खेल खिलाडी (SC/ST): 10 Years
  • दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (UR/EWS) (3 वर्ष की नियमित सेवा): up to 40 years
  • दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (OBC): up to 43 years
  • दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (SC/ST): up to 45 years
  • विधवा/तलाकशुदा/न्यायिक रूप से पर्थक महिला: 5 years
  • Ex-Serviceman (UR/EWS): सैन्य सेवा की अवधि घटाने के बाद +3 वर्ष, (OBC +6 वर्ष, SC/ST +8 वर्ष)

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Vacancy Detail

SSC द्वारा Delhi Police Constable Recruitment 2025 के कुल 7565 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेसन जारी किया गया है, इस भर्ती में पदों की कुल संख्या 7565 रखी गई है. इसमे सामान्य (Gen) वर्ग के 3174 पद, ओबीसी (OBC) के 1608 पद, EWS के 756 पद, अनुसूचित (SC) जाति के 1386 पद एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के 641 पद है .

Name of Post UR EWS OBC SC ST Total
Constable Male 1914 456 967 729 342 4408
Constable Male Ex-Serviceman (Others) 107 26 54 62 36 285
Constable Male Ex-Serviceman (Commando) 106 25 56 138 51 376
Constable Female 1047 249 531 457 212 2496
Total 3174 756 1608 1386 641 7565

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Education Qualification

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्र्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा पास होना अनिवार्य है ओर यह योग्यता 21 अक्टूबर 2025 तक होनी चाहिए.
  • केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
  • NCC उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक मिलेगे (NCC- C सर्टिफिकेट को 5%, B सर्टिफिकेट को 3% और A सर्टिफिकेट को 2%)
  • जिन अभ्र्थियों ने रास्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी से डिग्री या पोस्ट डिग्री डिप्लोमा डिक्टेशन के साथ करने पर 5% अतिरिक्त अंक मिलेंगे, फर्स्ट क्लास पर 4% और सेकंड पर 3% अंक और केवल पास किया होने पर 2% अंक मिलेगे.
  • दिल्ली पुलिस के सेवारत, सेवानिवृत या दिव्यंगत कार्मिको/ दिल्ही पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पुत्र एवं पुत्री और बैंड्समैंन, बग्लर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राईवर, डिस्पैच राइडर आदि (दिल्ली पुलिस विभागीय उम्मीदवार) के लिए न्यूनतम सैक्षनिक योग्यता 11th पास राखी गई है.

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Selection Process

  • Delhi Police Constable Recruitment 2025 के लिए अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
  • इसमे कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का आयोजन SSC द्वारा किया जायेगा जबकि फिजिकल, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एवं मेडिकल दिल्ली पुलिस द्वारा किये जायेंगे.
  • इस भर्ती कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 100 अंको का होगा और इसी के बेस पर मेरिट बनेगी जबकि फिजिकल केवल क्वालिफाइड नेचर की होगी.

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Exam Pattern

Part  Subject No. of Ques. Maxi. Markd
Part-A General Knowledge 50 50
Part-B Reasoning 25 25
Part-C Numerical Ability 15 15
Part-D Computer Fundamental 10 10
Total 100 100
  • यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होगी.
  • इसमे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट एवं बहुविकल्पीय होंगे.
  • CBT एग्जाम में कुल 100 प्रश्न होंगे जो कुल 100 अंको के होंगे.
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग .25 अंक राखी गई है.
  • इसमे कुल 90 मिनट्स का समय मिलेगा.

Physical Test for Delhi Police Constable Recruitment 2025

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर (सीना 81 से 85 सेंटीमीटर) एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्गो को नियमुनासार ऊंचाई में छुट दी गई है.

फिजिकल टेस्ट फॉर Male कैंडिडेट्स in Delhi Police

Criteria Up to 30 years Above 30 to 40  Years Above 40 years
Race: 1600 meter 6 minutes 7 minutes 8 minutes
long jump 14 feet 13 feet 12 feet
High Jump 3’9″ 3’6″ 3’3″

फिजिकल टेस्ट फॉर Female कैंडिडेट्स in Delhi Police

Criteria Up to 30 years Above 30 to 40  Years Above 40 years
Race: 1600 meter 8 minutes 9 minutes 10 minutes
long jump 10 feet 09 feet 08 feet
High Jump 3′ 2’9″ 2’6″

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Salary

Delhi Police Constable Recruitment 2025 में चयनित अभ्यर्थियो को वेतनमान सातवे केंद्रीय वेतन आयोग के अंतर्ग्रत प्रदान किया जायेगा. इसमे अभ्यर्थियो को Pay लेवल 3 के अंतर्ग्रत पे-स्केल Rs. 21700 से 69100 रूपये वेतन दिया जायेगा. अभ्यर्थियो को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता एवं अन्य भत्ते भी नियमानुसार दिए जायेंगे इस तरह अभ्यर्थियो को लगभग Rs. 45000/- रूपये प्रति महिना सैलरी मिलेगी.

Delhi Police Constable Recruitment 2025 How to Apply

  • सबसे पहले कैंडिडेट को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है.
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हो तो आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है.
  • आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना है और यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना है.
  • इसके बाद आपको उसी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर लेना है.
  • अभ्यर्थियो को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पर्सनल, एजुकेशनल और अन्य सभी जानकारी सही सही भर लेनी है.
  • आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हो उसके पोस्ट कोड को सही से चुने.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर आदि सही से अपलोड करने है.
  • फॉर्म में अपनी केटेगरी का चयन अच्छे से करे.
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट ऑनलाइन मोड में करनी है.
  • फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को अछे से देख ले और फाइनल सबमिट करके इसका प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रख ले.

Delhi Police Constable Recruitment 2025 Important Links

Event Name Event Link Event Date
Apply Online Form Click Here 22-09-2025
Official Notification PDF Download Click Here 22-09-2025
Official Website of SSC Click Here
Other Govt Job Find Click Here

Delhi Police Constable Recruitment 2025 FAQ’s

Q. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए महिला की ऊंचाई (Height) की होनी चाहिए?

Ans. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में महिला की ऊंचाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी जरूरी है जनरल केटेगरी के लिए, बाकि अन्य केटेगरी को सरकार के नियमानुसार अतरिक्त छुट होती हो जो आपको इस पोस्ट में पढ़ाने को मिलेगी.

Q.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के फॉर्म भरने का ऑफिसियल लिंक क्या है?

Ans. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के फॉर्म SSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.gov.in से भरे जायेंगे.

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Leave a Comment