Haryana Apprentice Recruitment कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने Haryana Apprentice Recruitment के 20000+ पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है.
Haryana Apprentice Recruitment: कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, और कार्यालयों में अपरेंटिस के अवसरों हेतु आवेदन हेतु नवीनतम भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट itiharyana.gov.इन से हरियाणा अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. हरियाणा अपरेंटिस भर्ती 2025 से सम्बंधित श्रेणीवार रिक्तियां और अन्य सभी विवरण निचे दिए गए है.
कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने Haryana Apprentice Recruitment के 20000+ पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. Haryana Apprentice Recruitment के लिए आवेदन फॉर्म 1 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे। यहां आपको Haryana Apprentice Recruitment की योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएँगी.
👉💁♂️ ये भी पढ़े : DSSSB TGT टीचर 2025 की सबसे बड़ी भर्ती
Haryana Apprentice Recruitment Overview
| Recruitment Organization | The Skill Development and Industrial Training Department Haryana |
| Post Name | Apprentice |
| Vacancies | 20000+ Posts |
| Job Location | Hayana |
| Mode of Apply | Online |
| Application form filling date | 1 October to 17 October 2025 |
| Official Website | itiharyana.gov.in. |
| Join Our Social Link | Click Here |
Haryana Apprentice Recruitment Important Date
Haryana Apprentice Recruitment में ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू हो चुके है और अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:50 तक सक्रिय रहेगा. अन्य जानकारी आपको टेबल के माध्यम से निचे उपलब्ध करा दी है
| Apply Online Start Sate | 19-09-2025 |
| Apply Online Last Date | 23-10-2025 |
| Exam Date | Update Soon |
Haryana Apprentice Recruitment Application Fee
Haryana Apprentice Recruitment में सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन निशुल्क रखा गया है, सभी केटेगरी के उम्मीदवार और सभी महिलाएं निशुल्क अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.
| Category | Fee (Rs.) |
| General/OBC/EWS | 00/- |
| SC/ST/PwBD/Female | 00/- |
Haryana Apprentice Recruitment Age Limit
Haryana Apprentice Recruitment के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ओर अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 01-01-2025 को आधार मानकर की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्गो को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है.
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 29 Years
- Age Calculate as on: 01-01-2025
👉💁♂️ ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती महिला और पुरुष दोनों करे अप्लाई
Haryana Apprentice Recruitment Age Relaxation
- SC / ST: 5 Years
- OBC: 3 Years
- PwBD (UR/EWS): 10 Years
- PwBD (OBC): 13 Years
- PwBD (SC/ST): 15 years
- Govt. Servants: up to 5 years
- Ex-Serviceman: period of service +3 years (up to 55 Years)
Haryana Apprentice Recruitment Education Qualification
Haryana Apprentice Recruitment में अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी और आईटीआई पास होना जरुरी है.
| Post Name | Vacancies | Qualificaiton |
| Apprentice | 20000+ | 10th + ITI Passed |
Haryana Apprentice Recruitment Selection Process
Haryana Apprentice Recruitment में अभ्यर्थी का चयन आईटीआई पास मेरिट, Aptitude Test, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
- ITI Pass Merit based Shortlist
- Apptitude Test
- Documents Verification
- Medical Test.
Haryana Apprentice Recruitment How to Apply
यहाँ आपको बताया जायेगा की Haryana Apprentice Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. इस फॉर्म को आप किसी csc वाले से या ऑनलाइन कैफ़े वाले से भी भरवा सकते है या स्वयं मोबाइल या कंप्यूटर से घर पर भी भर सकते है. आपको इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे है ताकि आप आसानी से इस फॉर्म को भर सके.
- सबसे पहले अभ्यर्थी को mybharat.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट www.mybharat.gov.in को ओपन करना है।
- इसके बाद जॉब्स ऑप्शन में Haryana Apprentice Recruitment के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को लॉगिन कर लेना है और आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरनी हैं।
- अपने सभी जरूरी दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- अंत में आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट आपके पास सुरक्षित रखें.
👉💁♂️ ये भी पढ़े: UGC NET December 2025 Check Here Eligibility
Haryana Apprentice Recruitment Important Link
| Event Name | Event Link | Event Date |
Download Haryana Apprentice Form |
Click Here | 01-10-2025 |
| Official Website of DSDIT | Click Here | 01-10-2025 |
| Find Other Govt Job | Click Here | 01-10-2025 |






