Rajasthan VDO Syllabus 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan VDO Syllabus 2025 : राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan VDO Syllabus 2025 :- राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का सिलेबस ओर एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के लिए परीक्षा का आयोजन 2 नवम्बर 2025 को किया जायेगा अभ्यर्थी राजस्थान वीडियो सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है जिसके अनुसार अभ्यर्थी तेयारी करके अपने सिलेक्शन की और एग्जाम पैटर्न के अनुसार अपनी तेयारी कर सकते हैं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है जिसके अनुसार अभ्यर्थी तैयारी करके अपने सिलेक्शन की ओर बढ़ सकते हैं।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए कुल 514223 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि पदों की संख्या 850 रखी गई है यानी प्रत्येक पद के लिए लगभग 605 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज्य ने बताया है कि वर्तमान में वीडीओ पदों की संख्या में वृद्धि करने की कोई सूचना नहीं है इस कारण इस भर्ती का आयोजन 850 पदों के लिए ही किया जाएगा।

Rajasthan VDO Syllabus 2025 Overview

Recruitment Organization Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post Name Village Development Officer (VDO)
Advt No. 03/2025
Vacancies 850 Posts
Salary/ Pay Scale Pay Matrix Level L-6
Job Location Rajasthan
Category Rajasthan VDO Syllabus 2025
Exam Mode Offline
Exam Date 2 November 2025
Official Website rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan VDO Syllabus 2025 Latest News

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन 19 जून से लेकर 25 जुलाई 2025 तक भरे गय थे इसमे गेर अनुसूचित क्षेत्र के 683 पद एव अनुसूचित क्षेत्र  के लिए 167 पद रखे गये है राजस्थान वीडियो परीक्षा का आयोजन 2 नवबर 2025 को किया जायगा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अधिकारिक वेबसाईट पर जारी हो गया है जिसके आधार पर अभ्यर्थी अपनी तेयारी जारी रख सकते है |

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारिक भर्ती में अभ्यर्थीयो का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर किया जायेगा ऐसे में अभ्यर्थीयो को को लिखित परीक्षा में अछे अंक प्राप्त करना जरूरी होगा अभ्यर्थी को वीडियो सिलेबस के प्रत्येक टॉपिक का गहनता से अधययन करना चाहिए राजस्थान ग्राम विकास अधिकारि परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां पर उपलब्ध करवा दिया है आप इसे पीडीएफ रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Village Development Officer Exam Pattern 2025

प्रश्न पत्र प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
भाषा ज्ञान (सामान्य हिंदी, अंग्रेजी) 160 200 3:00 घंटे
गणित
सामान्य ज्ञान
भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
राजस्थान के संदर्भ में कृषि एवं आर्थिक संसाधन
राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति
बेसिक कंप्यूटर
  • राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ओएमआर शीट आधारित होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे जो कुल 200 अंकों के होंगे।
  • सभी प्रश्नों के अंक समान रहेंगे।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
Subjects Maximum Marks
General Hindi 30
General English 20
Mathematics 30
General Knowledge (Current events) 10
General Science 10
Geography and Natural Resources 30
Agriculture and Economic Resources in the context of Rajasthan 30
History and Culture of Rajasthan 30
Basic Computer 10

Rajasthan VDO Syllabus 2025 in Hindi

(1) भाषा ज्ञान: अंक – 50

(अ) सामान्य हिन्दी – अंक-30

संधि एव संधि विछेद , समास , उपसर्ग परत्य , पर्यावाची तथा विलोम शब्द ,शब्द – युग्म का अर्थभेद , एक वाक्यनाश के लिए एक सार्थक शब्द , शब्द शुदी , वाकय – शुदी , मुहावरे , लाकोक्तिया , पारिभाषिक शबदावली |

(ब ) अंग्रेज़ी – अक -20 

Questions based on Grammar (Sr. Secondary Exam level) Questions (Multipurpose choice) based on Paragraph

(2) गणित – अंक -30

दशमलव एव भिन , प्रतिशत , अनुपात एव समानुपात , ओसत , ब्याज , लाभ -हानि , छुट परिमिति , समय एव दुरी , अनुपात एव समय , साज्ञ , किस्तों में भुगतान , चक्रवर्ती ब्याज , वर्धि एव हौस दर , वर्गमूल के गुणन खण्ड वर्तफल के मापन , समानुपवतक दो चर वाले रैखिक समीकरण, केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत्त, चाप और उसके द्वारा अन्तरीत कोण, ज्यामितीय रचनाएँ।

(3) सामान्य ज्ञान – अंक -20

(अ) सम सामयिक घटनायें – अंक 10

अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनाएँ तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व।

(ब) सामान्य विज्ञान – अंक 10

सामान्य विज्ञान के ये प्रश्न जो दिन प्रतिदिन की घटनाओं के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हो। इन प्रश्नों में ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूर संचार, सैटेलाइट, और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके।

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन अंक-30

  • संसार के व्याप्त भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियाँ, पहाड़, महाद्वीप
  • भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (Ecology)
  • राजस्थान का भूगोल-जलवायु, मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, कृषि क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या, अकाल व सूखा, वन्य एवं शेरोशायरी, प्राकृतिक व पारंपरिक संसाधन-खदान व खान, वन, भूमि, पानी, पशु सम्पदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, ऊर्जा संसाधन, पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक स्रोत।

(5) राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास – अंक-30

राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसलें, कृषि आधारित उद्योग, वृहत् सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएँ, बंजर भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री, राजस्थानी हस्तकला, आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था, विभिन्न आर्थिक योजनायें, विकास संस्थायें, सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73वें संशोधन के अनुरूप पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका।

(6) राजस्थान संस्कृति व राजस्थान इतिहास – अंक-30

राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में:

  • मध्यकालीन पृष्ठभूमि
  • सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
  • स्वतन्त्रता आन्दोलन व राजनीतिक जागृति
  • राजनैतिक एकता
  • बोलियाँ व साहित्य
  • संगीत, नृत्य व नाटक
  • धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरुष, लोक देवता व लोक देवीया
  • हस्तकला
  • मेले व त्यौहार, रीति रिवाज, पोशाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में।

(7). Basic Computer – अंक -10

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software.
  • Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System
  • MS-Office (Exposure of Word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

How to Check Rajasthan VDO Syllabus 2025

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है |
  • इसके बाद केडीडेट कोर्नर ओपसन में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है |
  • फिर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस 2025 के लिंक पर क्लिक करना है |
  • इससे राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का सिलेबस एव एग्जाम पैटर्न आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा |
  • अब इसे चेक करे और इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले |

Rajasthan VDO Syllabus 2025 Important Links 

Event Date  Event Link  Event Date

Rajasthan VDO Syllabus 2025 PDF Download

Click Here  02/11/2025
Official Website Click Here 02/11/2025
Other Govt Job Find Click Here

Rajasthan VDO Syllabus 2025

Leave a Comment